आचार्य मनोज कुमार

कुंडली व‍िशेषज्ञ, हस्‍तरेखा व‍िशारद
अंक ज्‍योत‍िषाचार्य, फेश रीडर, शरीर लक्षण ज्ञाता
वास्‍तु ज्ञाता (प्राचीन एवं आधुन‍िक पद्धत‍ि)

5/5

Aacharya Manoj Kumar

Kundali, Jyotish Specialist

30 years experience

"जीवन सार न‍िर्माता"

ज्‍योत‍िष शास्‍त्र के व‍िभिन्‍न अनुभागों के द्वारा क‍िसी जातक का व्‍यवस्‍थित एवं क्रमबद्ध मूल्‍यांकन, समाधान के साथ करना ‘जीवन सार’ कहलाता है।

ज्‍योत‍िष एक ऐसा व‍िषय है जो क‍िसी व्‍यक्ति के ऊपर ग्रहों के प्रभाव, जीवन की गत‍ि, पद प्रत‍ष्‍ठा, जन्‍म, मृत्‍यु, आयु, घटना, दुर्घटना, प्रेम, घृणा, पुर्नजन्‍म, मोक्ष, संचित कर्म, योन‍िगत जीवन,सांसार‍िक गत‍िव‍िध‍ि, भौत‍िक अभौतिक आकांक्षा, मन, शरीर, आत्‍मानुभूत‍ि एव अन्‍यान्‍य व‍िषयों को समेक‍ित करते हुए जातक के जीवन का प्रकाश से भरना होता है। जो एक ज्‍योत‍िषी के पव‍ित्र ज्ञान, प्रभु की अनुकम्‍पा, संयम‍ित आचरण, असाधारण धैर्य की कसौटी पर खरा उतरना होता है।

क‍िसी व्‍यक्ति की सर्वोत्‍तम एवं अध‍िकतम संतुष्‍टि मेरा लक्ष्‍य है तथा प्रभु मेरे आत्‍मव‍िश्‍वास को बनाए रखें तथा लोभ, मद से मेरी रक्षा करें।

सच्‍च‍िदानंद स्‍वरूप भगवान श‍िव मेरे एवं मेरे जातक के च‍ित्‍त में आनंद भर दे एवं मोक्ष प्रदान कर जीवन को सद्गत‍ि प्रदान करें। मनुष्‍य अपने सच्‍च‍िदानंद स्‍वरूप को भूलकर अनेक प्रकार के कष्‍ट सहता है और अव‍िद्या, ग्रह कुयोग के कालपाश में आवद्ध होकर असंख्‍य यन्‍त्रणाएं भोगता है। प्राण‍िमात्र को उसके दुख से पर‍िचय एवं मुक्ति द‍िलाने वाला अमोघ शास्‍त्र है ज्‍योत‍िषशास्‍त्र, ज‍िसके द्वारा व्‍यक्ति आत्‍मशक्ति प्राप्‍ध्‍त करता है तथा च‍िंता एवं क्‍लेशों से छुटकारा प्राप्‍त कर लोक में सुख समृद्ध‍ि प्राप्‍त कर भगवत प्राप्‍त‍ि का अभिलाषी बनता है।

क‍िसी व्‍यक्ति के सर्वांगीण व‍िकास एवं समस्‍त अवरोधों को जानने एवं उपचार करने के ल‍िए ज्‍योत‍िष एवं तंत्र शास्‍त्र से उसका न‍िरीक्षण एवं पर‍िक्षण करना आवश्‍यक होता है।

षडकर्म (तन्‍त्र कार्य) गुप्‍त क्र‍िया है, ज‍िसका उल्‍लेख मैं जनकल्‍याणार्थ कर रहा हूं। मॉं बंगलामुखी मुझे क्षमा करें।

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र जीवन को प्रकाश से भरता है और मैं अपने प्रिय जाताकों, श‍िष्‍यों को भौत‍िक, अभौत‍िक आनन्‍द देने का प्रयास करता हूं।

मेरे संपर्क में देश के प्रमुख राजनीतिज्ञ, प्रशासन‍िक अध‍िकारी प्रमुख उद्योगपत‍ि, शीर्षर्थ ब‍िल्‍डर, न‍िर्माता न‍िर्देशक (फ‍िल्‍म), अभ‍िनेता, अभ‍िनेत्री, डॉक्‍टर, पत्रकार, वकील, प्रवचनकर्ता, रिक्‍शा चालक, सब्‍जी व‍िक्रेता रहते हैं।

व‍िदेशों में असंख्‍य जातक व श‍िष्‍य सम्‍पर्क में रहते है और लाभान्‍व‍ित होते रहते हैं।

व‍िशेष: सौंदर्य प्रत‍ियोगिता में प्रत‍िभाग‍ियों के ल‍िए व‍िशेष परामर्श। (म‍िस वर्ल्ड/इंड‍िया)

MEDIA COVERAGE

Contact Now

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name