About Us​

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ।।

ज्योतिष कार्य के लिए प्रभु की कृपा, बृद्धजनों का आशीर्वाद, जातक का विश्वास, परिवार का स्नेह व सहयोग अत्यंत आवश्यक है। अन्यथा, जन्म से प्रत्येक व्यक्ति समान होता है। चित्त में आनंद भगवान की कृपा से प्राप्त होता है। पुरुषार्थ से योग्यता बढ़ती है, ज्ञान से बुद्धि विकसित होती है। जनकल्याण से पवित्रता आती है, परोपकार से भाग्य में वृद्धि होती है। त्याग से यश बढ़ता है। उपरोक्त कृत्यों पर समस्त व्यक्तियों का समान अधिकार है। जिसे हम आगे बढ़ाना चाहें, बढ़ेगा, जिसे घटाना चाहें, घटेगा। भगवान शिव की कृपा से गुण बढ़ते हैं, अवगुण कम होते हैं।

www.astrodivinesutra.com पर आचार्य मनोज कुमार के नेतृत्‍व में देश के बड़े और ख्‍यात‍िप्राप्‍त ज्‍योत‍िष‍ियों की एक टीम आपके ल‍िए ज्‍योत‍िष व‍िद्या से जुड़े हर सवाल का जवाब, आपकी हर समस्‍या का समाधान लेकर आई है। आप अपने सवाल हमें भेज‍िए, हम आपके सवालों के जवाब समाधान के साथ उपलब्‍ध कराएंगे।

Our Founders

आचार्य मनोज कुमार
कुंडली व‍िशेषज्ञ, हस्‍तरेखा व‍िशारद
अंक ज्‍योत‍िषाचार्य, फेश रीडर, शरीर लक्षण ज्ञाता
वास्‍तु ज्ञाता (प्राचीन एवं आधुन‍िक पद्धत‍ि)

पंकज कुमार श्रीवास्तव

ज्योतिष के क्षेत्र में गहरा अनुभव और ज्ञान है। वे ब्रह्मांडीय ऊर्जा और ज्योतिषीय विज्ञान के माध्यम से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए समर्पित हैं।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name